महाराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए आज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने फरेंदा तथा नौतनवा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं से सीधे संवाद किया और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा की. भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह एवं नौतनवा विधानसभा से भाजपा एवं निषाद पार्टी से गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में मतदान की अपील.
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके का विकास किया है. प्रदेश से गुंडाराज समाप्त हो चुका है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम गरीबों के लिए काम किया है सरकार की विकास की योजनाओं को लेकर हम जनता के पास जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बाहुबली धनंजय सिंह को जेडीयू ने मल्हनी से टिकट दिया, 17 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने 5 साल सपा की सरकार देखी है. सपा सरकार में आम आदमी का मकान और जमीन कब्जा करने का काम किया जाता था. सपा प्रत्याशियों की जो सूची निकली है. उस सूची में सारे गुंडों को टिकट दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप