महाराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शुक्रवार को महराजगंज के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नौतनवा एवं फरेंदा तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से नवनिर्मित 46 किलोमीटर लंबी 3 सड़कों का लोकार्पण (3 roads inaugurated in Maharajganj) किया. लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के कठिन काल के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ विकास हुआ है. सरकार की प्राथमिकता जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.
यह भी पढ़ें:कानपुर देहात: एमपी फंड से निर्मित सड़क का सांसद देवेंद्र सिंह 'भोले' ने किया लोकार्पण
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाना है. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत महराजगंज जनपद में इस साल लगभग 300 किलोमीटर के कई सड़कों का निर्माण होने जा रहा है. इन सड़कों के निर्माण से सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है. गांव में एक अच्छा जीवन बीताने के लिए लाइट, सड़क और खेती की जरूरत होती है.