महराजगंज: जनपद के एआरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक से सोशल मीडिया के माध्यम से पांच लाख रुपये मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक तथाकथित पत्रकार बताया जा रहा है. एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि कही इस केस में किसी अन्य की भी तो संलिप्तता नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों एआरटीओ के वरिष्ठ सहायक कार्यालय दिनेश कुमार तिवारी ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें उन्होंने एक अज्ञात शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ह्वाट्सएप पर गलत और मिथ्या आरोप लगाकर मैसेज भेजकर पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है. मानसिक उत्पीड़न कर रहा है.
वरिष्ठ सहायक ने बताया कि वह जहां भी जा रहे हैं. उनका लगातार पीछा किया जा रहा है. आरोपित फोन कर यह भी बता रहा है कि वह कहां जा रहे हैं. मोबाइल के नेट कॉल से फोन कर अपशब्द बोल रहा है. धमकी दे रहा है कि वह महराजगंज में नहीं रहने देगा और नौकरी नहीं करने देगा. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में गोरखपुर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि इस केस में किसी अन्य की भी संलिप्तता तो नहीं है. साथ ही साथ एआरटीओ के वरिष्ठ सहायक के सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है.
यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्तार अंसारी प्रयागराज कोर्ट में पेश, ED ने कस्टडी रिमांड पर लिया