महराजगंज: इमीग्रेशन की टीम ने सोनौली सीमा पर एक तिब्बती युवक को फर्जी भारतीय वोटर आई कार्ड और आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. तिब्बती युवक भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. पकड़े गए तिब्बती युवक के पास से कोई वीजा पासपोर्ट नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने तिब्बती युवक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानें क्या है पूरा मामला
- महराजगंज जिले के भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर तिब्बती युवक गिरफ्तार.
- पकड़े गए तिब्बती युवक से फर्जी वोटर आई कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया.
- सुरक्षा एजेंसियों की जांच में युवक के पास से किसी देश का कोई वीजा नहीं मिला है.
- पुलिस ने युवक को विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सुरक्षा एजेंसियां के हाथ लगा संदिग्ध
बता दें कि एनआरसी मुद्दे को लेकर पूरे देश में बवाल और विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. महराजगंज पुलिस ने एक संदिग्ध तिब्बती युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी कर रही है.
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पकड़ा गया संदिग्ध
सुरक्षा एजेंसियों ने जब दिल्ली से पोखरा जाने वाली बस को रोक कर उसकी जांच की तो एक यात्री की भाषा के शक पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसे रोका और पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वह तिब्बती नागरिक है, जिसके बाद उसकी जांच की तो उसके पास से फर्जी भारतीय वोटर कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ.
पकड़े गए युवक से आईबी और रॉ के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. यह भी पूछा जा रहा है कि उसने किस तरह से फर्जी भारतीय नागरिकता बनवा ली. साथ ही वह भारत में कहां -कहां गया था.
-राजू कुमार शाव, डिप्टी एसपी