महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस बूथ में जा घुसा. बेकाबू ट्रक जैसे ही पुलिस बूथ में घुसा चारों तरफ भगदड़ मच गई. इस हादसे में पुलिस बूथ में तैनात दीवान नागेंद्र सिंह घायल हो गया. इतना ही नहीं इस हादसे में एक महिला समेत बाइक सवार भी घायल हो गया.
पूरा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार को बालू लदा एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस बूथ में जा घुसा. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत दो राहगीर घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि घायल सिपाही को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.