महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 करोड़ 65 लाख रुपये के चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सोनौली का बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें पूरा मामला
बुधवार रात सोनौली निवासी सचित मद्धेशिया पुत्र हरिराम मद्धेशिया को पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से सोनौली के श्याम काट बगीचे के पास से चरस ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर पगडंडी के रास्ते से आता हुई दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी तस्कर भागने लगा. जिसे एसएसबी और पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने 25 किलो 150 ग्राम चरस बरामद किया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ 65 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि नेपाल से वह चरस लेकर दिल्ली जा रहा था. जिसे रास्ते में ही पुलिस और एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने 25 किलो 150 ग्राम चरस के साथ सोनौली के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद चरस की कीमत 10 करोड़ 65 लाख रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.