महाराजगंज: जिले में छात्रों के बीच हुए आपसी विवाद में गोली चलाने से एक छात्र घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसिया इंदरपुर में रविवार देर रात छात्रों के बीच हुए आपसी विवाद में गोली चलने से एक छात्र घायल हो गया. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बीती देर रात परसिया इंदरपुर के कुछ युवक भटहट गए थे. इसमें एक युवक गोरखपुर जनपद के ग्राम सभा बैलो थाना पिपराइच का रहने वाला अभिजीत सिंह भी शामिल था. भटहट में शराब को लेकर उनमें विवाद हो गया. उस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन तभी एक युवक ने तमंचे से गोली चला दी. गोली लगने से अभिजीत सिंह घायल हो गया. घायल युवक का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है.