महराजगंज: जनपद के फरेंदा कस्बे में अज्ञात बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक की शाखा में घुसकर हथियारों के बल पर, लगभग 13 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई और जल्द ही लूट की घटना का अनावरण किया जाएगा.
लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने गठित की टीमें
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि किस तरफ बेखौफ नकाबपोश चार लुटेरे एचडीएफसी बैंक के सामने अपनी गाड़ियां खड़ी कर हाथों में असलहा लहराते हुए बैंक के कैश काउंटर से 13 लाख रुपये ले कर फरार हो जाते हैं. वहीं घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एडीजी दावा शेरपा, आईजी, एसपी रोहित सिंह सजवान और एएसपी आशुतोष शुक्ला सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी की जांच में अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की हैं. जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे डकैतों के बैंक में घुसने के हाव भाव से लगता है कि वह पिछले कई दिनों से बैंक की रेकी कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं , जिसमें बदमाशों के हुलिए मैच कर रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.