गोण्डा: रोडवेज परिसर पर संविदा बस चालक व परिचालकों ने मई माह के वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारों के साथ बस चालकों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रबंध तंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा.
मई माह के वेतन की मांग
उत्तर प्रदेश के रोडवेज कर्मचारी संघ के नेता बृजेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में डिपो के करीब 300 संविदा चालक व परिचालकों ने श्रमिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया है. विभाग ने संविदा कर्मचारियों को मई महीने में प्रति किलोमीटर के हिसाब से मात्र 1500 से 7800 तक भुगतान किए जाने के आदेश दिए हैं. वहीं अप्रैल माह में नियमित तरीके से वेतन भुगतान किया गया है.
आंदोलन करने की चेतावनी
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मई माह के वेतन की मांग पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे. मामले में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की मांग पत्र को प्रबंध तंत्र को प्रेषित कर समस्या से अवगत कराया जाएगा.