ETV Bharat / state

महराजगंज: विकास कार्यों के नाम पर गांव में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एक गांव में विकास कार्यों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

गांव में विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन.
गांव में विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:34 PM IST

महराजगंज : मामला जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़वार का है. जहां विकास कार्यों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर गांव के सैकड़ों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की.

गांव के युवाओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत के द्वारा गांव में मनरेगा से आधा-अधूरा कार्य कराकर पूरा भुगतान करा लिया गया है. इतना ही नहीं उन लोगों के बैंक खाते में मनरेगा का पैसा भेजकर बंदरबांट किया गया है, जो आज तक किसी भी कार्यस्थल पर काम करने के लिए नहीं गए हैं. वहीं गांव के तमाम जरूरतमंद मनरेगा मजदूर रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत के द्वारा ऐसे कार्यस्थल पर पौध रोपण कराया गया, जहां पानी भरा हुआ था. ऐसे में सभी पौधे नष्ट हो गए और सरकार का धन बर्बाद हो गया. खेतों की सिंचाई के लिए बनी नाली का भी आधी-अधरी सफाई कराकर पूरा धन का भुगतान करा लिया गया है. जिससे खेतों की सिंचाई के लिए किसान परेशान है. लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर अब तक लाखों रुपये का इस तरह से गोलमाल किया गया है. जिसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए.

मामले में खंड विकास अधिकारी गिरिजा पांडेय ने बताया कि बड़वार गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली किए जाने का शिकायत पत्र मिला है. जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

महराजगंज : मामला जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़वार का है. जहां विकास कार्यों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर गांव के सैकड़ों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की.

गांव के युवाओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत के द्वारा गांव में मनरेगा से आधा-अधूरा कार्य कराकर पूरा भुगतान करा लिया गया है. इतना ही नहीं उन लोगों के बैंक खाते में मनरेगा का पैसा भेजकर बंदरबांट किया गया है, जो आज तक किसी भी कार्यस्थल पर काम करने के लिए नहीं गए हैं. वहीं गांव के तमाम जरूरतमंद मनरेगा मजदूर रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत के द्वारा ऐसे कार्यस्थल पर पौध रोपण कराया गया, जहां पानी भरा हुआ था. ऐसे में सभी पौधे नष्ट हो गए और सरकार का धन बर्बाद हो गया. खेतों की सिंचाई के लिए बनी नाली का भी आधी-अधरी सफाई कराकर पूरा धन का भुगतान करा लिया गया है. जिससे खेतों की सिंचाई के लिए किसान परेशान है. लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर अब तक लाखों रुपये का इस तरह से गोलमाल किया गया है. जिसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए.

मामले में खंड विकास अधिकारी गिरिजा पांडेय ने बताया कि बड़वार गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली किए जाने का शिकायत पत्र मिला है. जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.