ETV Bharat / state

महराजगंज: भारी बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, कोतवाली हुआ पानी से सराबोर - महाराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सोमवार सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जनपद के कोतवाली की हालत सबसे खराब है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे कोतवाली में जलजमाव हो गया है.

मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:47 AM IST

महाराजगंज: जनपद में सोमवार सुबह से हो रही बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे खराब स्थिति सदर कोतवाली की हो गई है जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे कोतवाली में जलजमाव हो गया है.

मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
  • लगातार चार घंटे तक हुई बारिश ने जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है.
  • कोतवाली में बनी पुलिस बैरकों में पानी भर गया है, जूते-चप्पल, थाली-बर्तन, जरूरत के रखे गए समान पानी मे तैर रहे हैं.
  • कोतवाली की मेस में भी पानी भरा हुआ है जिससे जवानों को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

महाराजगंज: जनपद में सोमवार सुबह से हो रही बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे खराब स्थिति सदर कोतवाली की हो गई है जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे कोतवाली में जलजमाव हो गया है.

मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
  • लगातार चार घंटे तक हुई बारिश ने जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है.
  • कोतवाली में बनी पुलिस बैरकों में पानी भर गया है, जूते-चप्पल, थाली-बर्तन, जरूरत के रखे गए समान पानी मे तैर रहे हैं.
  • कोतवाली की मेस में भी पानी भरा हुआ है जिससे जवानों को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Intro:Kindly Attention To Assignment Desk
लोकेशन- महराजगंज
संवाददाता- जियाउद्दीन
मो०-9628261129
दिनांक- 16-09-2019
Note-/MAHARAJGANJ/16-09-2019 KOTWALI ME PAANI
स्लग- कोतवाली में पानी
----------------------------------------------------------------------

वीडियो:- पानी मे तैरते पुलिस वालों के समान,पानी मे डूबा पुलिस बैरक, कोतवाली में पानी के शॉट,सम्बन्धित फुटेज।

एंकर- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है । वही सबसे खराब स्थिति सदर कोतवाली की हो गई है जहाँ लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे कोतवाली में जलजमाव हो गया है । Body:चार घंटे के बारिश से जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है । यहा पुलिस वालों के बैरकों में पानी भर गया है जूते चप्पल,थाली बर्तन,जरूरत के रखे गए समान पानी मे तैर रहे हैं पुलिस वालों की जब ये स्थिति है तो बाकी लोगो का क्या होगा जिनके कंधो पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है उन्ही के दिन मुश्किलो में कट रहे हैं। Conclusion:कोतवाली में जिधर नजर घुमाएं उधर पानी ही पानी है । पुलिसवालों के मेस में भी पानी भरा हुआ है जिससे जवानों को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कोतवाली में तैनात कांस्टेबल का कहना है कि एनएच का काम चल रहा है इसलिए नालियां टूट गई है और पानी निकासी नही हो पा रहा है लेकिन बड़ा सवाल कि चार घंटे के बारिश से आज नगरपालिका की पोल खोल दी है और कोतवाली डूब गया है अगर लगातार बारिश हो गई तो ये जवान दूसरे की क्या मदद करेंगे पहले इन लोगों की मदद करनी पड़ेगी ।

बाइट:- ओमकार ,कांस्टेबल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.