महराजगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सराकर की ओर से दिया गया है.
वहीं इस दौरान जिले में बेवजह शहर में घूम रहे लोगों को पुलिस सैनिटाइज कराकर उठक-बैठक करवा रही है. शुक्रवार को महिला दारोगा ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे चार लोगों को पकड़ा तो पहले उनके हाथ को सैनिटाइज करवाया, फिर उठक-बैठक कराई.
वहीं सीओ राजू कुमार शाव ने बताया कि उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है जो जरूरतमंद हैं. बाकी लोगों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है.