महराजगंज: फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से पूरे देश में बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है. जिस पर लगाम के लिए जिले की पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. इसके अंतर्गत लोगों को अफवाह के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जगह-जगह चौक-चौराहों पर जाकर पुलिस लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील कर रही है.
जनता को जागरूक कर रही पुलिस-
- फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर से बच्चा चोरी की अफवाहा फैल रही है.
- इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक एक मुहिम शुरू की है.
- जगह-जगह पहुंचकर लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने के लिए जागरूक कर रही है.
- लोगों से इसकी शिकायत पुलिस से करने की अपील कर रही है.
- कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी, मउपाकड, गबणुआ जाकर अपील की गई.
बच्चा चोरी की अफवाह रोकने और इस अफवाह से होने वाली मौब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए हमने लोगों को इस बारे में जागरूक करने की मुहिम शुरूं की है. जगह-जगह जाकर लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है.
सर्वेश सिंह, कोतवाल
यह भी पढ़ें: सोनभद्रः पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चोरी के जुर्म में हिरासत में था युवक