महराजगंजः जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला डॉक्टर ज्योत्सना ओझा मिश्रा(Dr Jyotsna Ojha Mishra) की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में महिला चिकित्सक हाथ में बंदूक लेकर निशाना लगाते देखी दिख रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ(SP Dr Kaustubh) ने मामले का स्वयं संज्ञान लेते हुए सदर कोतवाल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि फोटो पुराना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद मामले में संबंधित असलहे का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर अभियोग दर्ज किया जाएगा. सोशल मीडिया पर असलहे के साथ वायरल फोटो होने के बाद महिला डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि ईद पर्व पर वह लोग एक फैमिली फ्रेंड के घर गए थे. यह फोटो हिलेरियस मूड(Hilarious mood) में लिया गया है. असलहा प्रदर्शन की कतई मंशा नहीं थी.
पढ़ेंः डीजे पर मनपसंद गाना नहीं बजाया तो होने लगी लात-घूंसो की बरसात,Video Viral
पढ़ेंः खुद को नहीं रोक पाए आशिक मिजाज दारोगा, बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने पर हुए लाइन हाजिर