महराजगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं जिले में विभिन्न स्थानों पर लोग लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे में मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं. ताजा मामला महराजगंज जिले के राजमंदिर गांव का है, जहां गांव के पोखरे में किसी ने जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे सभी मछलियां मर गईं.
इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो तालाब से मछली पकड़ने के लिए पूरा गांव टूट पड़ा. भीड़ इस कदर बढ़ी कि पोखरे पर लोगों का मेला लग गया. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
बता दें, महराजगंज जिला कोरोना मुक्त हो गया, जिसके चलते लोग में कोई भय नहीं है और आए दिन ऐसी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. इस तरह भीड़ इकट्ठा होने से लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है.