ETV Bharat / state

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली विवादों में घिरे, लोग कर रहे तीखी आलोचना - महराजगंज समाचार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सत्ता हाथ से निकलते देख लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं. ओली द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. पूरे देश में उनके इस बयान पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. नेपाल के विधायक संतोष पांडेय, महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केपी शर्मा ओली के बयान पर प्रतिक्रिया.
केपी शर्मा ओली के बयान पर प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:22 PM IST

महराजगंज: भगवान राम पर दिए गए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विवादित बयान को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. नेपाल के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है. ओली ने यह भी कहा था कि भगवान राम भारतीय नहीं थे. असली अयोध्या भारत में नहीं, बल्कि नेपाल के बीरगंज में है. भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर नेपाल और भारत के लोगों ने उनकी तीखी आलोचना की है.

नेपाल के विधायक संतोष पांडेय ने दी अपनी प्रतिक्रिया.

नेपाल के विधायक संतोष पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा खुद को सत्ता में सुरक्षित रखने के लिए इस तरह की गलत बयानबाजी करना और जनता को गुमराह करना ठीक नहीं है. जनता काफी जागरूक है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द को पूरा विश्व मानता है. प्रधानमंत्री ओली द्वारा इस तरह की बयानबाजी पर जनता इनके पक्ष में कभी नहीं खड़ी होगी. आशा है कि नेपाल भारत के संबंध बेहतर होंगे.

महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने की आलोचना.
वहीं महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि नेपाल और भारत में सदियों से ही रोटी और बेटी का संबंध रहा है. वर्तमान अयोध्या करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. नेपाल के प्रधानमंत्री चीन को खुश करने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि बिना भारत की मदद के नेपाल विकास के पथ पर नहीं चल सकता है. नेपाल और भारत के बीच में जो रिश्ता है, चीन और नेपाल के बीच वह रिश्ता स्थापित नहीं हो सकता है.
महन्त शिव नरायन दास ने जताया रोष.

नेपाल बॉर्डर पर स्थित राम जानकी मंदिर के महन्त शिव नरायन दास ने भी उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का रोटी और बेटी का युगों युगांतर से संबंध है, लेकिन अब इसे खराब करने की कोशिश की जा रही है.

महराजगंज: भगवान राम पर दिए गए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विवादित बयान को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. नेपाल के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है. ओली ने यह भी कहा था कि भगवान राम भारतीय नहीं थे. असली अयोध्या भारत में नहीं, बल्कि नेपाल के बीरगंज में है. भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर नेपाल और भारत के लोगों ने उनकी तीखी आलोचना की है.

नेपाल के विधायक संतोष पांडेय ने दी अपनी प्रतिक्रिया.

नेपाल के विधायक संतोष पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा खुद को सत्ता में सुरक्षित रखने के लिए इस तरह की गलत बयानबाजी करना और जनता को गुमराह करना ठीक नहीं है. जनता काफी जागरूक है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द को पूरा विश्व मानता है. प्रधानमंत्री ओली द्वारा इस तरह की बयानबाजी पर जनता इनके पक्ष में कभी नहीं खड़ी होगी. आशा है कि नेपाल भारत के संबंध बेहतर होंगे.

महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने की आलोचना.
वहीं महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि नेपाल और भारत में सदियों से ही रोटी और बेटी का संबंध रहा है. वर्तमान अयोध्या करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. नेपाल के प्रधानमंत्री चीन को खुश करने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि बिना भारत की मदद के नेपाल विकास के पथ पर नहीं चल सकता है. नेपाल और भारत के बीच में जो रिश्ता है, चीन और नेपाल के बीच वह रिश्ता स्थापित नहीं हो सकता है.
महन्त शिव नरायन दास ने जताया रोष.

नेपाल बॉर्डर पर स्थित राम जानकी मंदिर के महन्त शिव नरायन दास ने भी उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का रोटी और बेटी का युगों युगांतर से संबंध है, लेकिन अब इसे खराब करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.