महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात एक पैसैंजर ने धारदार कैंची से गोदकर टैक्सी चालक की हत्या कर दी. पुलिस ने महज 12 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त नेपाल का रहने वाला है और मानसिक विक्षिप्त है. किसी बात पर क्षुब्ध होकर उसने कैंची से टैक्सी चालक की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि मामला नौतनवा थाना क्षेत्र के नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग स्थित पुरैनिहा गांव का है. यहां ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार में खून से लथपथ टैक्सी चालक को देखा. ग्रामीणों आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इदर घटना खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन की तो पुलिस को कार से एक बैग, कुछ कागजात और कैंची का टुकड़ा बरामद किया है. कार में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि आरोपी सुदामा चौधरी नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने उसे भारत-नेपाल के हरदी डाली बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सुदामा चौधरी ने गोरखपुर से गाड़ी बुक किया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान था और छोटी सी बात से क्षुब्ध होकर पास में पड़ी कैंची से चालक पर हमला कर दिया. इससे टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- शक ने प्यार में डाली दरार तो प्रेमी ने बोलेरो से कुचलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा