ETV Bharat / state

अंगदान जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा मिलना चाहिए : मुख्य सचिव - शिक्षक दिवस

राजधानी में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अंगदान जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किडनी प्रत्यारोपण पर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:37 PM IST

लखनऊ : शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी में अंगदान जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र उपस्थित रहे. उन्होंने अंगदान जागरूकता के बारे में बताया. दुर्गा शंकर मिश्र ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि 'संस्था का यह प्रयास मानवता के लिए सराहनीय है तथा इस प्रकार के और कार्यक्रमों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार भी अंगदान जागरूकता के लिए काम कर रही है. ऐसे आयोजन की संख्या में बढ़ोतरी होना बहुत जरूरी है. हम सभी को इस ओर भी ध्यान देना होगा.'

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सोटो निदेशक डॉ हर्षवर्धन में अंगदान, डॉ. विवेक गुप्ता ने लीवर प्रत्यारोपण तथा डॉ मनमीत सिंह ने किडनी प्रत्यारोपण पर चर्चा की. संस्था के संस्थापक डॉ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने अंगदान जागरूकता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'बहुत से लोग अंगदान करना चाहते हैं, लेकिन पैसों के अभाव की वजह से वो अंगदान कर नहीं पाते. अंगदान करने के बाद भी कुछ महीने तक दवा का सेवन करना होता है, जिसके लिए अमूमन इंसान समर्थ नहीं होते हैं. जिसकी वजह से लोग अंगदान करने से कतराते हैं. हम लोग ऐसे लोगों की आर्थिक सहायता कर अंगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूलों के बुके देकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन रिचा आर्य ने किया. इस जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : Kerala CM Opposed One Nation One Election : विजयन ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का विरोध किया, कहा-यह केंद्र को प्रभुत्व दिलाने का एजेंडा

यह भी पढ़ें : Corona Booster Dose: देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए एक और बूस्टर डोज हथियार के रूप में तैयार

लखनऊ : शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी में अंगदान जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र उपस्थित रहे. उन्होंने अंगदान जागरूकता के बारे में बताया. दुर्गा शंकर मिश्र ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि 'संस्था का यह प्रयास मानवता के लिए सराहनीय है तथा इस प्रकार के और कार्यक्रमों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार भी अंगदान जागरूकता के लिए काम कर रही है. ऐसे आयोजन की संख्या में बढ़ोतरी होना बहुत जरूरी है. हम सभी को इस ओर भी ध्यान देना होगा.'

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सोटो निदेशक डॉ हर्षवर्धन में अंगदान, डॉ. विवेक गुप्ता ने लीवर प्रत्यारोपण तथा डॉ मनमीत सिंह ने किडनी प्रत्यारोपण पर चर्चा की. संस्था के संस्थापक डॉ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने अंगदान जागरूकता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'बहुत से लोग अंगदान करना चाहते हैं, लेकिन पैसों के अभाव की वजह से वो अंगदान कर नहीं पाते. अंगदान करने के बाद भी कुछ महीने तक दवा का सेवन करना होता है, जिसके लिए अमूमन इंसान समर्थ नहीं होते हैं. जिसकी वजह से लोग अंगदान करने से कतराते हैं. हम लोग ऐसे लोगों की आर्थिक सहायता कर अंगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूलों के बुके देकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन रिचा आर्य ने किया. इस जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : Kerala CM Opposed One Nation One Election : विजयन ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का विरोध किया, कहा-यह केंद्र को प्रभुत्व दिलाने का एजेंडा

यह भी पढ़ें : Corona Booster Dose: देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए एक और बूस्टर डोज हथियार के रूप में तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.