महारजगंज: नेपाल में भारत से प्याज निर्यात किया जाता था, लेकिन प्याज के बढ़ते दामों के बाद सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद तस्करी के जरिए प्याज बॉर्डर पार भेजा जा रहा है. आलू के कागज पर भी प्याज पास हो रहा है. इसकी वजह से महारजगंज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त महराजगंज जिले में प्याज 120 से 150 रुपये तक प्रति किलो बिक रहा है.
प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत नेपाल के नागरिकों को हो रही है. नेपाल के नागरिक भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्याज खरीदने आ रहे हैं. वहीं नेपाल में प्याज की किल्लतों को देखते हुए तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर प्याज नेपाल भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महराजगंज: परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले में DPRO समेत करीब 150 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
दो करोड़ का प्याज भेजा गया था नेपाल
लखनऊ से आई डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने नौतनवां के एक आलू-प्याज के व्यापारी को गिरफ्तार किया है. उससे जानकारी मिली कि कस्टम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से करीब दो करोड़ के प्याज को आलू में पास कराकर नेपाल भेज दिया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद कस्टम महकमे में हड़कम्प मच गया और जांच शुरू कर दी गई. खुलासे के बाद महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार भी सतर्क हो गए और तस्करी रोकने के लिए अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.