महराजगंज: भारत सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर हर किस्म के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद नेपाल में भी प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लग गया है. वहीं केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के बाद भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी और कस्टम ने प्याज से लदे हुए दर्जनों ट्रकों को रोककर वापस लौटाया जा रहा है.
सीमा पर खड़े प्याज से लदे ट्रक
प्याज से लदे तकरीबन 22 ट्रकों को भारतीय कस्टम के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के आदेश का हवाला देते हुए सोनौली सीमा से वापस भेज दिया. वहीं इंदौर से प्याज के ट्रक लाद कर नेपाल जाने के लिए आए ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें सोनौली सीमा से कस्टम और एसएसबी के अधिकारियों ने नेपाल जाने से रोक दिया और यह कहा कि नेपाल में प्याज पर बैन कर दिया गया है. जिसको देखते हुए हम सभी अपनी प्याज की ट्रकों को लेकर सोनौली में फंसे हुए हैं और अपने मालिकों को बता दिए गए हैं.
सरकार ने लगाया प्रतिबंध
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) वाणिज्य मंत्रालय का अंग है, जो आयात-निर्यात संबंधी मामलों को देखता है. डीजीएफटी की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया, 'प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है.
नेपाल में प्याज का संकट
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले 6 महीनों से बॉर्डर पब्लिक मोमेंट्स के लिए सील है और सिर्फ मालवाहक गाड़ियां ही जा रही हैं. पिछले वर्ष सितंबर में भी नेपाल में प्याज के निर्यात पर रोक लगी थी. वहीं एक बार भारत में बढ़ते हुए दामों को लेकर प्याज के निर्यात पर रोक लगा देने के बाद आने वाले दिनों में नेपाल में प्याज का संकट और गहराने वाला हो सकता है.
इंदौर से तीन दिन पहले प्याज लेकर आए हैं यहां आकर पता चला कि प्याज बैन हो गई है. काफी दिक्कत हो रही है पैसा भी नहीं है खाने के लिए. मालिक से बात किए हैं. मालिक जो बताएगा वही होगा.
-उमेश, ट्रक ड्राइवर