ETV Bharat / state

महराजगंज: मरीज की जिला अस्पताल में मौत, कोरोना की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - युवक की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तर प्रदेश के महराजगंज के जिला अस्पताल में एक युवक की बुखार, खांसी के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में कोरोना की जांच कराई जोकि निगेटिव आयी है. इसके बाद अस्पताल वालों ने परिजनों को युवक का शव सौंप दिया.

boy died in hospital
जिला अस्पाल में युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 1:23 PM IST

महराजगंज: जिले में एक मरीज की मौत बुखार, खांसी और उल्टी के कारण हो गई. मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने आनन-फानन में कोरोना वायरस के जांच के लिए नमूना भेजा, जिसका रिपोर्ट जब निगेटिव आया तो स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली.

जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के एक युवक की मौत हो गई. युवक बुखार, खांसी और उल्टी से पीड़ित था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आनन-फानन में चिकित्सकों ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मानकर मृतक की जांच का नमूना मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया.

युवक की 12 अप्रैल को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. युवक को तेज बुखार के साथ खांसी भी आ रही थी. परिजनों ने हालत देखते हुए उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

मृतक युवक दमा का मरीज था. सतर्कता के तौर पर कोरोनावायरस की जांच के लिए नमूना भेजा गया था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था, जहां से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
-डॉ. आई. ए. अंसारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

महराजगंज: जिले में एक मरीज की मौत बुखार, खांसी और उल्टी के कारण हो गई. मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने आनन-फानन में कोरोना वायरस के जांच के लिए नमूना भेजा, जिसका रिपोर्ट जब निगेटिव आया तो स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली.

जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के एक युवक की मौत हो गई. युवक बुखार, खांसी और उल्टी से पीड़ित था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आनन-फानन में चिकित्सकों ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मानकर मृतक की जांच का नमूना मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया.

युवक की 12 अप्रैल को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. युवक को तेज बुखार के साथ खांसी भी आ रही थी. परिजनों ने हालत देखते हुए उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

मृतक युवक दमा का मरीज था. सतर्कता के तौर पर कोरोनावायरस की जांच के लिए नमूना भेजा गया था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था, जहां से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
-डॉ. आई. ए. अंसारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.