महराजगंज: जिले में हत्या कर शव फेंकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद के चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में भठ्ठे के समीप आज सुबह टहलने निकले लोगों को एक शव दिखाई दिया. शव के पास ही मोटरसाइकिल गिरी थी.
घटना की सूचना पाकर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक 40 वर्षीय विनोद पटेल पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है और महराजगंज में किराये पर रहता था. प्रथम दृष्टया पुलिस को मफलर से गला कसकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है.
हत्या के कारणों की जांच करने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- स्वामी चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने वाले सभी आरोपियों की कल होगी पेशी