महराजगंज: जिले में फर्जी अस्पतालों का संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है. महराजगंज के पनियरा में संचालित एक हाॅस्पिटल में ऑपरेशन के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई. नवजात शिशु की मौत के बाद आनन फानन में स्वस्थ्य विभाग ने हाॅस्पिटल को सील (hospital seal in Maharajganj) कर आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है.
जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बा में संचालित एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में प्रसव के लिए आई महिला के नवजात शिशु की मृत्य हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में शनिवार को देर रात हंगामा किया. पनियरा ब्लॉक के मिठौरा गांव की देवरी गिरी निवासी प्रमिला प्रसव के लिए शुक्रवार को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंची. यहां पर एक आशा ने आकर पनियरा कस्बा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. प्रसव के 24 घंटे बाद भर्ती महिला के नवजात शिशु की मृत्यु हो गई और महिला के मुंह से भी खून आने लगा. इसके बाद उसे अस्पताल से बाहर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: महराजगंज में छात्रा की गला रेतकर हत्या
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि नवजात की तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे उपचार के लिए पीपीगंज ले गए थे. जहां नवजात की मृत्यु हुई है. इस मामले की शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद अस्पताल को सील कर दिया. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच में जुटी हुई है.