महराजगंज: जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र रोडवेज बस स्टैंड के पास एसएसबी और पुलिस टीम को पैट्रोलिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस टीम ने एक ड्रग तस्कर के पास से 145 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.
एनडीपीएस के तहत हुआ मुकदमा दर्ज
बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ 45 लाख बताई जा रही है. पकड़ा गया ड्रग तस्कर राजकुमार यादव नेपाल के रूपंदेही जिले का निवासी बताया जा रहा है. जो ड्रग्स का नेपाल में स्मगलिंग का काम करता है. पुलिस ने आरोपी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही दिया है.
सीमा पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध युवक स्कूटी से दिखाई दिया जो भारत से नेपाल जाने के फिराक में था. जब सुरक्षा एजेंसियों ने उसको रोकना चाहा तो वो भागने लगा जिसको जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 145 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
-विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर सोनौली