ETV Bharat / state

महराजगंज: भारत से नेपाल लौट रहे नागरिकों पर लाठीचार्ज, धरने पर बैठे

महराजगंज जिले की भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिकों का दल नेपाल में प्रवेश करने लगा. इसके बाद बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नागरिकों पर लाठीचार्ज कर दिया. घटना से नाराज नेपाली नागरिक नोमैंस लैंड पर धरने पर बैठ गए.

भारत से नेपाल लौट रहे नागरिकों पर लाठीचार्ज
भारत से नेपाल लौट रहे नागरिकों पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 6:08 PM IST

महराजगंज: जिले की भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब भारत से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिकों का दल नेपाल में प्रवेश करने लगा. जिसके बाद नेपाली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से नाराज नेपाली नागरिकों ने नोमैंस लैंड पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए.

भारत से नेपाल लौट रहे नागरिकों पर लाठीचार्ज.

दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद दिल्ली में काम करने वाले सैकड़ों नेपाली नागरिक बस से सोनौली कस्बे में आए. दिल्ली से नेपाल जा रहे सैकड़ों की संख्या में नेपाली जब अपने गृह जनपद नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे. नेपाली नागरिकों ने जब जबरन नेपाल में प्रवेश करना चाहा तो सीमा पर तैनात पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.

लाठीचार्ज होने पर बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. प्रशासन द्वारा नेपाली नागरिकों को प्रवेश की अनुमति न देने के कारण नेपाली नागरिक नो मेंस लैंड पर धरने पर बैठ गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महराजगंज के डीएम और एसपी नेपाली नागरिकों को मनाने में जुट गए.

नेपाली नागरिकों का कहना है कि 14 दिनों तक क्वारंटाइन के लिए भी तैयार हैं, इसलिए जब तक नेपाल सरकार उन लोगों को अपने देश में नहीं लेगी, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.

महराजगंज: जिले की भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब भारत से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिकों का दल नेपाल में प्रवेश करने लगा. जिसके बाद नेपाली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से नाराज नेपाली नागरिकों ने नोमैंस लैंड पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए.

भारत से नेपाल लौट रहे नागरिकों पर लाठीचार्ज.

दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद दिल्ली में काम करने वाले सैकड़ों नेपाली नागरिक बस से सोनौली कस्बे में आए. दिल्ली से नेपाल जा रहे सैकड़ों की संख्या में नेपाली जब अपने गृह जनपद नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे. नेपाली नागरिकों ने जब जबरन नेपाल में प्रवेश करना चाहा तो सीमा पर तैनात पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.

लाठीचार्ज होने पर बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. प्रशासन द्वारा नेपाली नागरिकों को प्रवेश की अनुमति न देने के कारण नेपाली नागरिक नो मेंस लैंड पर धरने पर बैठ गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महराजगंज के डीएम और एसपी नेपाली नागरिकों को मनाने में जुट गए.

नेपाली नागरिकों का कहना है कि 14 दिनों तक क्वारंटाइन के लिए भी तैयार हैं, इसलिए जब तक नेपाल सरकार उन लोगों को अपने देश में नहीं लेगी, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.