महराजगंज: जिले में सोमवार की देर रात शहर के चिउरहवा वार्ड स्थित एक शराब की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे एडवोकेट गौरव जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशितों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता भी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहीं, एसपी ने शीघ्र ही इस हत्या मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है. मृतक गौरव जायसवाल भाजपा के स्वच्छता अभियान के सह संयोजक थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात 10:25 बजे चिउरहवा स्थित एक शराब की दुकान के समीप बिरयानी सेंटर पर कुछ लोगों ने वहां खड़े गौरव जायसवाल को गोली मार दी. गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान फरेंदा रोड निवासी व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल के रूप में की. उधर, सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आनन-फानन में गौरव जायसवाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से रिटायर्ड फौजी की मौत, चालक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या क्यों और किसने की इसकी जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप