महराजगंज: जनपद में मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान वाहनों को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया. यह कार्य नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कराया, जिससे कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
जिले के नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पहले पूरे नगर और हर घर को सैनिटाइज करने की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने गाड़ियों को सैनिटाइज करने पर जोर दिया है.
नगर में लॉकडाउन की वजह से खड़ी बस, व्यक्तिगत चार पहिया और तीन पहिया गाड़ियों और अन्य आने-जाने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज कराने का बीड़ा उन्होंने उठाया है. इसकी शुरुआत गुड्डू खान ने नगर के गांधी चौक पर खड़ी बसों को सौनिटाइज करके किया.
इसे सफल बनाने के लिए गुड्डू खान ने बस यूनियन के अध्यक्ष मकसूद से अपील की है कि यूनियन की सभी बस, ई-रिक्शा, मालवाहक गाड़ियों और अन्य सभी प्रकार की गाड़ियों को रोककर सैनिटाइज कराने में मदद करें.
दूसरे प्रदेशों से वापस अपने घर लौट रहे मुसाफिरों को ध्यान में रखते हुए नगर की सभी बसों एवं अन्य गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इन बसों और गाड़ियों की कभी भी जरूरत मुसाफिरों को छोड़ने के लिए पड़ सकती है.
-गुड्डू खान, नगरपालिका अध्यक्ष