ETV Bharat / state

मंत्री पंकज चौधरी ने केएमसी मेडिकल कॉलेज में जननी सुरक्षा योजना का किया शुभारंभ

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित केएमसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फीता काट कर जननी सुरक्षा वार्ड व स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 11:03 PM IST

महराजगंज: केएमसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जननी सुरक्षा वार्ड व स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि केएमसी मेडिकल अस्पताल के चेयरमैन और पूरी टीम बधाई के पात्र है. उन्होंने प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य सेवा देने का काम किया है. भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है. जिनके माध्यम से बच्चों के जन्म के पूर्व से लेकर उनके जन्म के पश्चात तक चिकित्सीय देखभाल का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है.

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता और खासकर महिलाओं के हितों पर विशेष ध्यान देते हैं. इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाती है. इनमें भी गर्भवती महिलाओं व बच्चों की विशेष चिंता उनको रहती है. इसका परिणाम है कि भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. महाराजगंज में भी दिसंबर तक पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि "मैं आश्वस्त हूं कि जिस प्रकार केएमसी पूर्व में न्यूनतम दर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवा देता आ रहा है". उसी प्रकार आगे भी सेवा भाव से जनपद के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता रहेगा.

वहीं, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से केएमसी जैसे आधुनिक अस्पताल में जनपद के गरीब गर्भवती माताओं के प्रसव व अन्य सेवाएं देने के लिए केएमसी अस्पताल बधाई का पात्र है. अब जनपद की गर्भवती महिलाओं को सरकारी दर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी. इससे उनको दलालों के द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति मिलेगी. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने जननी सुरक्षा वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर किया और वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उक्त सेवा शुरू करने के लिए बधाई देते हुए लोगों को अच्छी सेवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने के लिए कहा. इस योजना के शुभारंभ से गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलेवरी व ऑपरेशन, बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन, गर्भकाल में समस्त विकारों का उपचार, स्तन गांठ का ऑपरेशन, बांझपन का उपचार व नसबंदी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी.


कार्यक्रम के अंत में केएमसी के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों व जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. नीना वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बोले- जीडीपी व रोजगार पर बोलने से पहले अध्यन करें राहुल गांधी

महराजगंज: केएमसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जननी सुरक्षा वार्ड व स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि केएमसी मेडिकल अस्पताल के चेयरमैन और पूरी टीम बधाई के पात्र है. उन्होंने प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य सेवा देने का काम किया है. भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है. जिनके माध्यम से बच्चों के जन्म के पूर्व से लेकर उनके जन्म के पश्चात तक चिकित्सीय देखभाल का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है.

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता और खासकर महिलाओं के हितों पर विशेष ध्यान देते हैं. इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाती है. इनमें भी गर्भवती महिलाओं व बच्चों की विशेष चिंता उनको रहती है. इसका परिणाम है कि भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. महाराजगंज में भी दिसंबर तक पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि "मैं आश्वस्त हूं कि जिस प्रकार केएमसी पूर्व में न्यूनतम दर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवा देता आ रहा है". उसी प्रकार आगे भी सेवा भाव से जनपद के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता रहेगा.

वहीं, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से केएमसी जैसे आधुनिक अस्पताल में जनपद के गरीब गर्भवती माताओं के प्रसव व अन्य सेवाएं देने के लिए केएमसी अस्पताल बधाई का पात्र है. अब जनपद की गर्भवती महिलाओं को सरकारी दर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी. इससे उनको दलालों के द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति मिलेगी. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने जननी सुरक्षा वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर किया और वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उक्त सेवा शुरू करने के लिए बधाई देते हुए लोगों को अच्छी सेवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने के लिए कहा. इस योजना के शुभारंभ से गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलेवरी व ऑपरेशन, बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन, गर्भकाल में समस्त विकारों का उपचार, स्तन गांठ का ऑपरेशन, बांझपन का उपचार व नसबंदी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी.


कार्यक्रम के अंत में केएमसी के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों व जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. नीना वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बोले- जीडीपी व रोजगार पर बोलने से पहले अध्यन करें राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.