महाराजगंज: जिले में भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर कोरोना वायरस को लेकर लगातार डॉक्टरों की टीम जांच की जा रही है. इसी कड़ी में आज 525 विदेशी पर्यटकों की बॉर्डर पर जांच की गई. भारत से नेपाल जाने वाली सभी सर्जिकल गुड्स और मास्क पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
भारत सरकार के निर्देश के बाद सोनौली बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने भारत से नेपाल जाने वाले सभी सर्जिकल सामानों को नेपाल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया गया कि कोरोना वायरस को लेकर चौकसी बरती जा रही है और भारत में दवा और सर्जिकल सामानों की किसी प्रकार की कमी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है.
मामले को लेकर कस्टम विभाग के अधीक्षक एके द्विवेदी का कहना है कि एनबीआर के सभी सामानों पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है, जिसका अब भारत से एक्सपोर्ट नहीं हो सकता. वही भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर हेल्थ हेल्प डेस्क के डॉक्टरों के नेतृत्व में जर्मनी मम्यांमार, ताईवान, थाईलैंड और नेपाल के 525 पर्यटकों की जांच की गई है, जिसमें कोई यात्री संक्रमित नहीं पाया गया.
सोनौली कैंप में 525 पर्यटकों का स्क्रीनिंग हुआ है, जिसमें वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है. आगर कोई मरीज पाया जाता है तो उसे हम यहां डिटेन करेंगे.
संदीप कुमार, डॉक्टर