महराजगंज: जिले के जमीअत उलेमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना इरफान अहमद कासमी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस रमजान के महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन का अनुपालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि आज पूरा विश्व एक भयंकर महामारी की चपेट में है. विश्व के सभी देशों द्वारा अपने लोगों के बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन किया गया है, जिसका सभी लोगों को पालन करना चाहिए.
मौलाना ने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो रहा है, इसलिए मुस्लिम समाज के लोग कहीं पर भी भीड़ न लगाएं और बिना जरूरत के कहीं आने जाने से परहेज करें. इस लॉकडाउन का सही फायदा हासिल करने के लिए रमजान के मुबारक महीने में घरों में इबादत करें. बाजारों में बिना जरूरत के कतई बाहर न जाएं. अपने आसपास और पड़ोस में रहने वालों की पूरी सहायता करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन या पुलिस से संपर्क करें.
उन्होंने कहा कि अफवाहों पर यकीन न करें और न तो अफवाह को फैलने दें. कोई भी ऐसी बात या जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. किसी भी परिस्थिति में आपसी भाईचारा को नुकसान न पहुंचने दें. आज के इस कठिन समय में सभी लोग संयम और धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि इंशाल्लाह जल्द ही इस बीमारी से पूरी दुनिया मुक्ति पा लेगी.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर से तेंदुआ लाकर महराजगंज के मधवलिया जंगल में छोड़ा गया