महराजगंज: जनपद की घुघली तहसील के पचरुखिया गांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है. सात बजे से शुरू हुए मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.
मतदाताओं में उत्साह
सुबह से ही मतदान के लिए लाइन लगी हुई है. बड़ी संख्या में महिलाएं अपने मत का प्रयोग कर रही हैं. पचरुखिया गांव में प्रधान की मौत के बाद से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा था. ऐसे में उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रधान की मौत के बाद खाली हुआ था पद
पचरुखिया गांव की महिला प्रधान फैजुलनिशा की मौत हो गई थी. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का फैसला किया था. पंचायत क्षेत्र के कुल 2,080 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मृतक महिला प्रधान की बहू समेत दो लोग चुनावी मैदान में हैं.
पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जा रहा है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है. शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है.
- राजेश कुमार, एसडीएम