महराजगंज: किसी भी अपराध में मुकदमा दर्ज कराने के बाद वादी को अब कॉपी लेने थाना नहीं आना पड़ेगा. इसके लिए पुलिस ने अब एफआईआर की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ की इस अनोखी पहल से अब एफआईआर की जनपद में होम डिलीवरी शुरू हो गई है. इसके तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकदमे की कॉपी को बीट पुलिस अधिकारी वादी के घर पहुंचाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ रहा है और जनता में पॉजिटिव मैसेज जा रहा है.
अगर आपने पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है और आप परेशान हैं कि इसकी रिसीविंग कैसे मिलेगी तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डीआईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत जनपद के जिस थाने में आप मुकदमा दर्ज कराएंगे, वहां का बीट पुलिस अधिकारी एफआईआर की कॉपी लेकर खुद आपके दरवाजे तक आएगा. इसके बाद कॉपी देते हुए उसकी फोटो खिंचवाकर उच्चाधिकारियों को सूचना देगा. नौतनवा थानाध्यक्ष ने एक महिला की एफआईआर दर्ज करने के बाद उसकी कॉपी उसके घर पहुंचकर उसे रिसीव कराई. इससे महिला अचंभित रह गई. महिला ने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह की पहल काफी सराहनीय है.
यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को हंसिया से काटा, शव पानी में फेंक पहुंचा थाने
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वादी को एफआईआर और एनसीआर की कॉपी पुलिस देने से परहेज करती है. इस शिकायत को दूर करने के लिए इस तरह की पहल की गई है. केस दर्ज होने के बाद बीट के पुलिसकर्मी वादी के घर पहुंचकर उसे एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराएंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब मुकदमा दर्ज होने के बाद उसकी कॉपी वाट्सएप पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ रहा है और जनता में पॉजिटिव मैसेज जा रहा है.