महराजगंज: सदर कोतवाली पहुंची एक महिला को दो युवक अपनी-अपनी पत्नी होने दावा करने लगे. रिश्तों के इस त्रिकोणीय संबंध व विवाद में महिला ने अपने पहले पति और दोनों बच्चों को छोड़कर सरकारी नौकरी वाले दूसरे पति के साथ रहने की बात पर अड़ गई. पत्नी व उसका पहला पति आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए तैयार हो गए. पहले पति को इस बात का शक था कि पत्नी उसकी सम्पत्ति में हिस्सा मांगेगी और बच्चों पर भी दावेदारी कर सकती है. दोनों के बीच गलतफहमी दूर हुई तो विवाद शांत हुआ.
सदर कोतवाली में शनिवार को एक महिला के साथ थाने पहुंचे दो युवक महिला को अपनी-अपनी पत्नी बताने लगे. रिश्तों के इस त्रिकोणीय संबंध में तीन महीने से विवाद बना हुआ था. कोतवाल ने तीनों पक्ष से अलग-अलग वार्ता के बाद गलतफहमियों को दूर कराया. पहला पति आपसी सुलझ-समझौता के आधार पर तलाक लेने को तैयार हो गया. महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़कर दूसरे पति के साथ रहने की बात पर अड़ गई. गतिरोध खत्म हुआ तो विवाद शांत हो गया.
दरअसल, घुघली क्षेत्र के एक युवक ने प्रेम विवाह किया था. दोनों पति पत्नी से दो बच्चे भी हैं. इसी बीच तीसरे युवक की दोनों के संबंधों में एंट्री हो गई. दूसरा युवक एक सरकारी विभाग में लिपिक है. महिला और उसका पहला पति तलाक के लिए विधिक कार्यवाही भी कर चुके हैं. पहले पति ने दोनों बच्चों को अपनी सुपुर्दुगी में ले लिया. वहीं, महिला ने दूसरे युवक से शादी कर ली. पहले पति ने महिला के दूसरे पति पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है. प्रकरण में कार्रवाई चल रही है. तीन माह से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था.
शनिवार को मामला कोतवाली पहुंचा. महिला व उसके दोनों पति भी महिला के साथ थाने आए. बातचीत का दौर शुरू होने के बाद महिला व उसका पहला पति आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए तैयार हो गए. पहले पति को इस बात का शक था कि पत्नी सम्पत्ति में हिस्सा मांगेगी. यही नहीं बच्चों पर भी दावेदारी कर सकती है. बातचीत में महिला ने बताया कि उसको पहले पति की जायदाद का कुछ भी हिस्सा नहीं चाहिए. बच्चों को भी वह अपने साथ नहीं रखेगी. उसे केवल तलाक चाहिए. स्थिति स्पष्ट होने के बाद विवाद समाधान के करीब पहुंचा. दूसरे पति ने महिला को साथ रखने की बात रखी. इस पर यह तय हुआ कि सोमवार को तलाक के लिए पहला पति व महिला आपसी सहमति के आधार पर आवेदन देंगे. उसी दिन शाम को पुलिस को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी देंगे, तब जाकर मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें: BSP National President Mayawati : जानिए मायावती के शिक्षिका बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का कैसा रहा सफर