ETV Bharat / state

महराजगंज में बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान में जिला संयोजक ने विधायक को कुर्सी से उठाया, जाने फिर क्या हुआ

महराजगंज में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पहुंचे. इस दौरान अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे भाजपा विधायक को उठा दिया गया.

भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल
भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:49 PM IST

भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल को मनाते पदाधिकारी.

महराजगंज: जनपद के जिला पंचायत सभागार में रविवार को मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगाई गई थी. इसी दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर जिला संयोजक ने भाजपा विधायक को उठने के लिए कह दिया. इससे भाजपा विधायक नाराज हो गए. काफी मनौव्वल के बाद विधायक दूसरी कुर्सी पर बैठे.

महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में प्रेसवार्ता थी. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगी थी. इसी दौरान सिसवा के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल एक कुर्सी पर बैठ गए. उसी दौरान भाजपा जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदार विधायक के पास पहुंच गए. उन्होंने विधायक से कहा कि यह अध्यक्ष की कुर्सी है. कृपया आप यहां से उठ जाइए. इतना सुनने के बाद सिसवा विधायक बिना कुछ कहे उठकर किनारे लगी दूसरी कुर्सी पर बैठ गए. विधायक की नाराजगी देख लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि समेत अन्य नेता सिसवा विधायक को मनाने लगे. लेकिन विधायक उस कुर्सी पर बैठने के लिए राजी नहीं हुए. विधायक ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं. लेकिन काफी प्रयास के बाद विधायक बगल की दूसरी कुर्सी पर बैठे. उसके बाद प्रेस वार्ता शुरू हुई.

मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरा होने के बाद महा जनसंपर्क अभियान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पवार ने सरकार की उपलब्धियों गिनाई. इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले 9 साल से देश में काफी बदलाव आया है. यह यह भारत का स्वर्णिम वर्ष है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारत पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र सिरमौर बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है.


केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आजादी के 70 साल तक जब चुनाव होता था, तब लोग गरीबों की बात करते थे. लेकिन उनकी चिंता कोई नहीं करता था. पीएम मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए बिना भेदभाव के काम किया है. तीनों नेताओं ने सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के बल पर आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले-भाजपा नेता कितनी भी गुंडई करें उन पर कार्रवाई नहीं होती है

भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल को मनाते पदाधिकारी.

महराजगंज: जनपद के जिला पंचायत सभागार में रविवार को मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगाई गई थी. इसी दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर जिला संयोजक ने भाजपा विधायक को उठने के लिए कह दिया. इससे भाजपा विधायक नाराज हो गए. काफी मनौव्वल के बाद विधायक दूसरी कुर्सी पर बैठे.

महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में प्रेसवार्ता थी. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगी थी. इसी दौरान सिसवा के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल एक कुर्सी पर बैठ गए. उसी दौरान भाजपा जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदार विधायक के पास पहुंच गए. उन्होंने विधायक से कहा कि यह अध्यक्ष की कुर्सी है. कृपया आप यहां से उठ जाइए. इतना सुनने के बाद सिसवा विधायक बिना कुछ कहे उठकर किनारे लगी दूसरी कुर्सी पर बैठ गए. विधायक की नाराजगी देख लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि समेत अन्य नेता सिसवा विधायक को मनाने लगे. लेकिन विधायक उस कुर्सी पर बैठने के लिए राजी नहीं हुए. विधायक ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं. लेकिन काफी प्रयास के बाद विधायक बगल की दूसरी कुर्सी पर बैठे. उसके बाद प्रेस वार्ता शुरू हुई.

मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरा होने के बाद महा जनसंपर्क अभियान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पवार ने सरकार की उपलब्धियों गिनाई. इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले 9 साल से देश में काफी बदलाव आया है. यह यह भारत का स्वर्णिम वर्ष है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारत पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र सिरमौर बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है.


केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आजादी के 70 साल तक जब चुनाव होता था, तब लोग गरीबों की बात करते थे. लेकिन उनकी चिंता कोई नहीं करता था. पीएम मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए बिना भेदभाव के काम किया है. तीनों नेताओं ने सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के बल पर आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले-भाजपा नेता कितनी भी गुंडई करें उन पर कार्रवाई नहीं होती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.