ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बार्डर पर 49 करोड़ के चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लाकर भारत में खपाने की थी योजना - सोनौली पुलिस को मिली चरस

महाराजगंज में सोनौली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 85 किलो चरस (Charas recovered on Indo Nepal border) बरामद करने के साथ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लगभग 49 करोड़ है.

20104666
20104666
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:51 PM IST

महाराजगंज में 85 किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

महाराजगंज: भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जिले की पुलिस ने दो दिनों में दूसरी बार ड्रग्स के बरामदगी की है. नेपाल सीमा की सोनौली कोतवाली पुलिस ने छिपाकर लाई जा रही 85 किलोग्राम चरस बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 49 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इसी के साथ पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भारत में आने वाला है. सूचना के बाद पुलिस भगवानपुर रोड पर गाड़ियों की जांच में जुटी गई. तभी नेपाल की तरफ से एक भारतीय नंबर की कार आती दिखाई दी. जब उस गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की गई तो उसमें से 85 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस ने मौके से कार में सवार चार तस्करों को भी हिरासत में ले लिया. जिनकी पहचान संतोष पासवान, संजय यादव, दीपक मिश्रा और रामऔतार यादव के तौर पर हुई. ये चारों सोनौली थाने महाराजगंज के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते 22 नवंबर को दो लग्जरी गाड़ियों में छिपाकर लाई जा रही लगभग 88 किलो चरस बरामद की थी. इसी के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस तीनों तस्करों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई थी. एसपी डॉक्टर कोस्तुभ ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, इस पूरे रैकेट की गहनता से जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Charas Smuggling in Shahjahanpur : एसटीएफ व एसओजी ने बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार कर पकड़ी 44 करोड़ की चरस



यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में नेपाल का तस्कर गिरफ्तार, पौने दो करोड़ की चरस बरामद

महाराजगंज में 85 किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

महाराजगंज: भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जिले की पुलिस ने दो दिनों में दूसरी बार ड्रग्स के बरामदगी की है. नेपाल सीमा की सोनौली कोतवाली पुलिस ने छिपाकर लाई जा रही 85 किलोग्राम चरस बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 49 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इसी के साथ पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भारत में आने वाला है. सूचना के बाद पुलिस भगवानपुर रोड पर गाड़ियों की जांच में जुटी गई. तभी नेपाल की तरफ से एक भारतीय नंबर की कार आती दिखाई दी. जब उस गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की गई तो उसमें से 85 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस ने मौके से कार में सवार चार तस्करों को भी हिरासत में ले लिया. जिनकी पहचान संतोष पासवान, संजय यादव, दीपक मिश्रा और रामऔतार यादव के तौर पर हुई. ये चारों सोनौली थाने महाराजगंज के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते 22 नवंबर को दो लग्जरी गाड़ियों में छिपाकर लाई जा रही लगभग 88 किलो चरस बरामद की थी. इसी के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस तीनों तस्करों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई थी. एसपी डॉक्टर कोस्तुभ ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, इस पूरे रैकेट की गहनता से जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Charas Smuggling in Shahjahanpur : एसटीएफ व एसओजी ने बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार कर पकड़ी 44 करोड़ की चरस



यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में नेपाल का तस्कर गिरफ्तार, पौने दो करोड़ की चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.