महराजगंज: समाजवादी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा (Leelavati Kushwaha) गुरुवार को महराजगंज में समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) पहुंची. यहां सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान लीलावती कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाओं में तेजी आयी है.
प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. उनके मान-सम्मान पर चोट पहुंचाई जा रही है. वहीं, महंगाई की मार से महिलाओं की रसोई प्रभावित हो रही है. जीना दूभर हो गया है. कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है. अपराधी बेलगाम हैं. कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाकर ही सारी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
कुशवाहा ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर समाजवादी सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. दावा किया कि समाज की आधी आबादी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. खासकर पिछड़ी व दलित महिलाओं का मान सम्मान खतरे में है.
आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों का आरक्षण समाप्त करने का षड़यंत्र कर रही है. 2022 में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का भी आह्वान किया. कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने एंबुलेंस 102, 108 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 जैसी आपातकालीन सेवाएं शुरू कीं थीं. साथ ही उनकी अगुवाई वाली सपा सरकार में ही वृद्धा, विधवा पेंशन व कन्या विद्याधन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई थी.
यह भी पढ़ेः सपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बोलीं, चुनाव में बेलन से भाजपा को भगाओ