महराजगंज : जिले के पनियरा बांकी वन रेंज के धवई बीट में एक तेंदुए का शव संदिग्ध हालात में पाया गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि मृत तेंदुए को उन्होंने समय माता मंदिर के पास चिलुआ नाले में देखा. ग्रामीणों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई.
क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है, जो तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करेगी और पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह नेचुरल डेथ है या किसी जीव द्वारा इसे घात पहुंचाया गया है.