महराजगंज: मानसून आने से पहले उत्तर प्रदेश के महराजगंज में बाढ़ पूर्व तैयारी जारी है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जल शक्ति सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण और नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने जिले के बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जल शक्ति सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए जर्दी डोमरा तटबंध (किमी 21.58) पर रेगुलेटर एवं स्लोप पींचिग कार्यों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें: मनरेगा में भ्रष्टाचार, तालाब सुंदरीकरण के नाम पर 25.87 लाख का घोटाला
उन्होंने कहा कि जर्दी डोमरा तट बांध पर रेगुलेटर और पिचिंग का काम समय से पूरा हो गया है. महराजगंज को मिले सभी परियोजनाओं को बरसात पहले पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान सांसद पंकज चौधरी, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया और एक्सईएन राजीव कपिल सहित तमाम लोग मौजूद रहे.