महराजगंज: कोरोना संटक के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान नेपाल में फंसे भारतीयों को वतन वापसी के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत 26 मई से 29 मई तक प्रतिदिन सोनौली सीमा से 500 नागरिक भारत लाए जाएंगे. पहले दिन 247 भारतीय नागरिक नेपाल से वापस भारत लौटे. जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे. नेपाल से लौटकर आने वाले सभी भारतीय नागरिकों का सोनौली सीमा पर मौजूद इमीग्रेशन काउंटर पर पंजीकरण किया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें बसों से उनके घरों के लिए भेजा रहा है. जहां इन्हें होम क्वारंटीन में रहना होगा.
विदेश सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद भारतीय नागरिकों को वापस लाने और उनके अन्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के लिए बॉर्डर पर मेडिकल टीम के साथ शिक्षकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. नेपाल से लौटे भारतीयों को आधार कार्ड की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इमीग्रेशन ऑफिस में भेजा जा रहा है. जहाँ उनका पूरा ब्यौरा दर्ज कर उसे भारत सरकार की वेबसाइट पर डाला जा रहा है.
इसके बाद सभी को भोजन करा कर बसों के माध्यम से उनके घर भेजा जा रहा है. जहां होम क्वारंटीन में रहना होगा. नेपाल सरकार से बातचीत के बाद जारी हुई विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत अभी और भारतीय नागरिकों को नेपाल से वापस लाया जाएगा.