महाराजगंज : जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में 3 मार्च को मतदान होने हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराजगंज जनपद की नौतनवा विधानसभा सीट पर भाजपा निषाद गठबंधन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि चार चरण के हुए मतदान में सपा बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. बाकी चरणों में 300 के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः UP elections: अमित शाह ने कैराना से किया भाजपा के डोर-टू-डोर कैंपेन का शुभारंभ
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश उत्पादन के मामले में नंबर एक पर है. अखिलेश यादव की सरकार थी तो नंबर एक पर नहीं थी, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी. कुछ चीजें ऐसी हैं जिसमें सपा ने यूपी को डकैती, बलात्कार, अपहरण और हत्याओं और फिरौती में भी नंबर वन पर ला दिया था. पिछले 5 साल में सीएम योगी की सरकार ने अपराधों में भारी कमी लाकर अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का काम किया है.
अमित शाह ने कहा कि 70 साल से सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी, धारा 370 और 35ए को अपने गोदी में बच्चे की तरह पाले हुए थे. 5 अगस्त 2019 को चुटकी बजाते -बजाते प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया. संसद में जब बिल पेश किया गया तब सपा, बसपा और कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बह जायेंगी. धारा 370 चली गई लेकिन किसी को कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद का जहर पिलाने के अलावा माफियाओं को बल देने के अलावा कुछ नहीं किया. मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया. 10 साल तक यह सपा-बसपा के समर्थन पर कांग्रेसी सरकार चलती रही. डॉ. मनमोहन सिंह उसके प्रधानमंत्री थे. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और सोनिया उन्हें पीछे से चाबी दे देकर चलाती थीं. 10 साल तक पाकिस्तान के आलिया-मालिया पाकिस्तान से घुस जाते थे.
हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे. मनमोहन सिंह उफ तक नहीं कर सकते थे क्योंकि वोट बैंक से डरते थे, लेकिन आप ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पूरी और पुलवामा में हमला किया. लेकिन वह भूल गए कि इस बार कांग्रेसी सरकार नहीं है, भाजपा सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. 27 फरवरी का ही दिन था सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का खात्मा करने का काम किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप