ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पासपोर्ट-वीजा देखकर मिल रही एंट्री - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

High Alert on India Nepal Border : नेपाल सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही निगरानी. सभी भारतीय यात्रियों के आधार कार्ड और विदेशी यात्रियों का वीजा और पासपोर्ट देखकर प्रवेश दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:51 PM IST

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के इंतजामों पर बात करते महाराजगंज एसपी सोमेंद्र मीना.

महराजगंज: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर परिसर की सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है. राम मंदिर परिसर में आतंकियों द्वारा हमला करने की धमकियां आती रहती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है. आने जाने वाले हर यात्री की जांच हो रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रस्तावित है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े नेता, उद्योगपति सहित बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. वहीं 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा. जिसे देखते हुए एक माह पहले से ही भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

महाराजगंज जिले में 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा नेपाल से लगती है, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुनौतीपूर्ण होती है. इसीलिए एक माह पहले से ही लोगों की पहचान और कड़ी जांच के बाद ही भारत में प्रवेश मिल रहा है. सोनौली सीमा से आने वाले लोगों के बैग स्कैनर से जांच की जा रही है. वहीं एसएसबी ने डाग स्क्वायड भी तैनात किया है. सभी भारतीय यात्रियों के आधार कार्ड और विदेशी यात्रियों का वीजा और पासपोर्ट देखकर प्रवेश दिया जा रहा है.

एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें बहुत ही नामचीन हस्तियां सम्मिलित होने वाली हैं. ऐहतियात के तौर पर सीमा सुरक्षा के संबंध में लगातार पेट्रोलिंग और लगातार निगरानी करने के बारे में एक प्लान तैयार किया गया है. प्लान में एसएसबी को भी शामिल किया गया है. क्योंकि नेपाल सीमा खुली सीमा है. पगडंडियों के रास्ते से भी प्रवेश किया जा सकता है. लगातार बॉर्डर एरिया में वाहनों के जरिए लगातार गश्त की जाती रहेगी.

जो मेन चेक प्वाइंट हैं उनको एसएसबी के द्वारा चेक किया जाता है. पूरी कोशिश रहेगी कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिलें उनको वहीं पर ट्रेस करते हुए अधिकतम कार्रवाई की जाए. लगातार ऊपर से दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं. इस आयोजन के संबंध में उन निर्देशों का हम पालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. महाराजगंज पुलिस इस अभियान में शत प्रतिशत देने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी रामनगरी अयोध्या, हर जगह दिखेगा भगवा रंग

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के इंतजामों पर बात करते महाराजगंज एसपी सोमेंद्र मीना.

महराजगंज: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर परिसर की सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है. राम मंदिर परिसर में आतंकियों द्वारा हमला करने की धमकियां आती रहती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है. आने जाने वाले हर यात्री की जांच हो रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रस्तावित है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े नेता, उद्योगपति सहित बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. वहीं 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा. जिसे देखते हुए एक माह पहले से ही भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

महाराजगंज जिले में 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा नेपाल से लगती है, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुनौतीपूर्ण होती है. इसीलिए एक माह पहले से ही लोगों की पहचान और कड़ी जांच के बाद ही भारत में प्रवेश मिल रहा है. सोनौली सीमा से आने वाले लोगों के बैग स्कैनर से जांच की जा रही है. वहीं एसएसबी ने डाग स्क्वायड भी तैनात किया है. सभी भारतीय यात्रियों के आधार कार्ड और विदेशी यात्रियों का वीजा और पासपोर्ट देखकर प्रवेश दिया जा रहा है.

एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें बहुत ही नामचीन हस्तियां सम्मिलित होने वाली हैं. ऐहतियात के तौर पर सीमा सुरक्षा के संबंध में लगातार पेट्रोलिंग और लगातार निगरानी करने के बारे में एक प्लान तैयार किया गया है. प्लान में एसएसबी को भी शामिल किया गया है. क्योंकि नेपाल सीमा खुली सीमा है. पगडंडियों के रास्ते से भी प्रवेश किया जा सकता है. लगातार बॉर्डर एरिया में वाहनों के जरिए लगातार गश्त की जाती रहेगी.

जो मेन चेक प्वाइंट हैं उनको एसएसबी के द्वारा चेक किया जाता है. पूरी कोशिश रहेगी कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिलें उनको वहीं पर ट्रेस करते हुए अधिकतम कार्रवाई की जाए. लगातार ऊपर से दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं. इस आयोजन के संबंध में उन निर्देशों का हम पालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. महाराजगंज पुलिस इस अभियान में शत प्रतिशत देने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी रामनगरी अयोध्या, हर जगह दिखेगा भगवा रंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.