ETV Bharat / state

महराजगंज: चुनावी रंजिश में प्रधान के पिता की हत्या - महराजगंज में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में चुनावी रंजिश में प्रधान के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कोठीभार थाना क्षेत्र के बिसोखोर गांव की है.

जानकारी देते एसपी प्रदीप गुप्ता.
जानकारी देते एसपी प्रदीप गुप्ता.
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:25 PM IST

महराजगंज: जिले कोठीभार थाना क्षेत्र के बिसोखोर गांव में चुनावी रंजिश के चलते शुक्रवार को प्रधान के पिता की हत्या कर दी गई. घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


थाना क्षेत्र के बिसोखोर गांव के प्रधान चंदन प्रजापति है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव में प्रधान के विरोधियों ने दीवार पर प्रधान मुर्दाबाद लिख दिया, जिसे देखने के बाद प्रधान के पिता नंद प्रजापति उसे मिटाने का प्रयास करने लगे. इससे आक्रोशित दूसरे पक्षों के लोगों ने उनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.

प्रधान के मुताबिक जब वह आया तो पिता जमीन पर पड़े थे. घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रधान ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना को लेकर एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महराजगंज: जिले कोठीभार थाना क्षेत्र के बिसोखोर गांव में चुनावी रंजिश के चलते शुक्रवार को प्रधान के पिता की हत्या कर दी गई. घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


थाना क्षेत्र के बिसोखोर गांव के प्रधान चंदन प्रजापति है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव में प्रधान के विरोधियों ने दीवार पर प्रधान मुर्दाबाद लिख दिया, जिसे देखने के बाद प्रधान के पिता नंद प्रजापति उसे मिटाने का प्रयास करने लगे. इससे आक्रोशित दूसरे पक्षों के लोगों ने उनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.

प्रधान के मुताबिक जब वह आया तो पिता जमीन पर पड़े थे. घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रधान ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना को लेकर एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.