महाराजगंजः जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर स्वर्ण आभूषण बेचने वाले एक कारोबारी को उसके ही परिचित ने हत्या कर दी. पहले फोन कर जेवर खरीदने की बात कह कर बुलाया और उसके बाद उसके मफलर से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सुनसान इलाके में बुलाकर की हत्या
बताया जा रहा है कि बीते 15 नवंबर को पुरंदरपुर इलाके के छोटी इटहिया गांव के निवासी 35 वर्षीय उमेश वर्मा को उसके ही एक परिचित बबलू ने जेवर बेचने की बात कह कर बुलाया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि स्वर्ण कारोबारी उमेश का बबलू के ऊपर पुराना 3,000 बकाया था, जिसे मृतक उमेश मांग रहा था. इसी से क्षुब्ध होकर आरोपी बबलू ने एक साजिश के तहत उमेश को रुपया देने और उसके जेवर खरीदने के नाम पर उसे सुनसान स्थान पर बुलाया और उसकी गला कसकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया.
जेवर और नकदी बरामद
20 नवंबर की शाम स्वर्ण कारोबारी उमेश की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जांच में पता चला कि स्वर्णकार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके परिचित बबलू ने की थी. मृतक के पास से लूटे गए लगभग एक लाख के जेवर पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी बबलू ने बताया कि वह हत्या जानबूझकर नहीं किया.
बबलू ने अपने दो साथियों के साथ हत्या करने के बाद नेपाल भाग गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नेपाल और अन्य जगहों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.