ETV Bharat / state

महाराजगंज: बदमाशों ने वृद्ध को अगवा कर लूटे 30 हजार - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जनपद में अज्ञात बदमाशों ने बैंक से पैसे लेकर जा रहे एक वृद्ध से 30 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों ने पीड़ित को भ्रमित कर अगवा किया और उसकी पिटाई के बाद पैसे लेकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

घटना की जानकारी देते पीड़ित
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:24 PM IST

महाराजगंज: गुलरिहा इलाके के भटहट कस्बे में एक वृद्ध से तीस हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बैंक से धन निकासी के बाद साइकिल से घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने बहाने से उसे गाड़ी में बैठाया और उसकी पिटाई करके रुपए छीन लिए. मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है.

बदमाशों ने वृद्ध को अगवा कर लूटे 30 हजार

जनपद के श्यामदेऊरवा थाना अन्तर्गत ग्रामसभा नन्दना निवासी नागर शर्मा पुत्र कन्हैया शर्मा (उम्र 68), साहूकार के पास गिरवी रखा खेत छुड़ाने के लिए गुरुवार को एसबीआई बैंक की भटहट शाखा से पैसे निकालने गए थे. वह तीस हजार की रकम लेकर घर जा रहे थे. तभी कार सवार चार युवकों ने नागर शर्मा को बुलाकर बातों में उलझा लिया. इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया.


नागर शर्मा के अनुसार, उसे आंखे बांधकर मारते-पीटते हुए भटहट से 4 किलोमीटर दक्षिण बरगदही के महरीन टोला स्थित नहर के किनारे ले गए. वहां पहुंचकर बदमाशों ने धन लूटा और उसे नहर में धक्का देकर फरार हो गये.


इसके बाद नागर शर्मा ग्रामीणों से पुलिस का पता पूछते हुऐ भटहट चौकी पर पहुंचे. पीड़ित की आपबीती सुनकर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.


इस संबंध में गुलरिहा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

महाराजगंज: गुलरिहा इलाके के भटहट कस्बे में एक वृद्ध से तीस हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बैंक से धन निकासी के बाद साइकिल से घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने बहाने से उसे गाड़ी में बैठाया और उसकी पिटाई करके रुपए छीन लिए. मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है.

बदमाशों ने वृद्ध को अगवा कर लूटे 30 हजार

जनपद के श्यामदेऊरवा थाना अन्तर्गत ग्रामसभा नन्दना निवासी नागर शर्मा पुत्र कन्हैया शर्मा (उम्र 68), साहूकार के पास गिरवी रखा खेत छुड़ाने के लिए गुरुवार को एसबीआई बैंक की भटहट शाखा से पैसे निकालने गए थे. वह तीस हजार की रकम लेकर घर जा रहे थे. तभी कार सवार चार युवकों ने नागर शर्मा को बुलाकर बातों में उलझा लिया. इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया.


नागर शर्मा के अनुसार, उसे आंखे बांधकर मारते-पीटते हुए भटहट से 4 किलोमीटर दक्षिण बरगदही के महरीन टोला स्थित नहर के किनारे ले गए. वहां पहुंचकर बदमाशों ने धन लूटा और उसे नहर में धक्का देकर फरार हो गये.


इसके बाद नागर शर्मा ग्रामीणों से पुलिस का पता पूछते हुऐ भटहट चौकी पर पहुंचे. पीड़ित की आपबीती सुनकर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.


इस संबंध में गुलरिहा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

Intro:गुलरिहा इलाक के भटहट कस्बे में स्थित एसबीआई बैक की शाखा से रुपये निकासी कर साईकिस घर जा रहे वृद्ध को अज्ञात बदमाशों ने लड़का दिखाने के बहाने गाड़ी बैठा लिया. तीन किमी दूर ले गये और मारपीट कर रुपया छीन लिया और आखों पर पट्टी बांध कर एक नहर के किनारे उतार कर फरार हो गये। पीडित भटकते हुए भटहट पुलिस चौकी पर पहूंच कर आप बीती पुलिस को बताया. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।Body:जनपद महाराजगंज के श्यामदेऊरवा थाना अन्तर्गत ग्रामसभा नन्दना निवासी नागर शर्मा पुत्र कन्हैया शर्मा (उम्र 68) वर्ष, साहूकार के पास गिरवी रखा खेत छुड़ाने के लिए गुरुवार को रुपये निकासी करने एसबीआई बैक की शाखा भटहट गये थे। तीस हजार रुपया रुपये निकालने के बाद साईक से साइकिल से घर जानेे लगे. तभी कार सवार चार युवकों ने नागर शर्मा को बुलाकर पहले तों बातों में भ्रमित किया. उसके बाद अपने कार में बैठा लिया नागर शर्मा के अनुसार, जब चारों युवकों का परिचय जानना चाहे तो , आंख बन्द करके मारते- पीटते हुए भटहट से 4 किलोमीटर दक्षिण बरगदही के महरीन टोला के सामने सुनसान नहर के किनारे ले गए. वहां पर जेब मेंं रखा₹30000 निकाल लिए तथा नहर में धक्का देकर उतार कर फरार हो गये। मदहोश होकर नागर शर्मा ग्रामीणों से पुलिस का पता पूछते हुऐ भटहट चौकी पर पहूंचे। और सारी कहानी बताया तो चौकी इंचार्ज विनोद सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पहूंचे तबतक देर हो चूंका था. फिलहाल पुलिस आसपास के दूकानें पर लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी है।
Conclusion:इस संबंध में गुलरिहा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस तक पहूंचने में वृद्ध ने थोडी देर कर दी। उम्मीद है कि मामले का जल्द ही खुलासा हो जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.