ETV Bharat / state

Watch: महाराजगंज में विवाद के बाद भिड़े बालू कारोबारी, रोकने पर पुलिस से भी की धक्कामुक्की

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 6:05 PM IST

महाराजगंज में आपसी विवाद के बाद बालू कारोबारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने इस मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में कई आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

etv bharat
etv bharat
महाराजगंज में बालू कारोबारी आपस में भिड़ गए

महाराजगंज: जिले में घुघली के सुभाष चौक पर विवाद के बाद बालू कारोबारी आपस में भिड़ गए. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर रोकने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की की गई. इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दो बार हुआ टकराव : बताया जा रहा है कि मारपीट दो जगहों पर हुई. सबसे पहले दोनों पक्षों में भिडंत सिसवा रोड पर बस स्टैंड के पास हुई. इसके बाद सुभाष चौक पर दोनों में जमकर मारपीट हुई. चर्चा है कि अधिकारियों को बालू लदी गाड़ी की लोकेशन देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. एक कुशीनगर और दूसरा महाराजगंज का बताया जा रहा है. इसी बीच किसी ने मारपीट की सूचना घुघली थाना पर दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट कर रहे हैं. सरेराह मारपीट से वहां भगदड़ और अफरातफरी मच गई. व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए. इधर पुलिस ने बीचबचाव करते हुए मारपीट कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कई आरोपी मौके से फरार : पुलिस की टीम दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई. बाकी आरोपी भाग गए. इस बाबत घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया कि कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें : महाराजगंज के जिला अस्पताल में छापा, प्राइवेट अस्पतालों व पैथॉलॉजी के 13 एजेंटों के खिलाफ रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के नाम पर कराया जमीन का बैनामा, तो पत्नी ने पति को पेड़ में बांधकर पीटा

महाराजगंज में बालू कारोबारी आपस में भिड़ गए

महाराजगंज: जिले में घुघली के सुभाष चौक पर विवाद के बाद बालू कारोबारी आपस में भिड़ गए. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर रोकने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की की गई. इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दो बार हुआ टकराव : बताया जा रहा है कि मारपीट दो जगहों पर हुई. सबसे पहले दोनों पक्षों में भिडंत सिसवा रोड पर बस स्टैंड के पास हुई. इसके बाद सुभाष चौक पर दोनों में जमकर मारपीट हुई. चर्चा है कि अधिकारियों को बालू लदी गाड़ी की लोकेशन देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. एक कुशीनगर और दूसरा महाराजगंज का बताया जा रहा है. इसी बीच किसी ने मारपीट की सूचना घुघली थाना पर दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट कर रहे हैं. सरेराह मारपीट से वहां भगदड़ और अफरातफरी मच गई. व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए. इधर पुलिस ने बीचबचाव करते हुए मारपीट कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कई आरोपी मौके से फरार : पुलिस की टीम दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई. बाकी आरोपी भाग गए. इस बाबत घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया कि कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें : महाराजगंज के जिला अस्पताल में छापा, प्राइवेट अस्पतालों व पैथॉलॉजी के 13 एजेंटों के खिलाफ रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के नाम पर कराया जमीन का बैनामा, तो पत्नी ने पति को पेड़ में बांधकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.