ETV Bharat / state

बाइक पर पटाखा लेकर जा रहे थे पिता-पुत्र, अचानक हो गया विस्फोट, छह लोग घायल - महाराजगंज कोल्हुई

महाराजगंज में पटाखे खरीदकर घर लौट रहे पिता पुत्र हादसे का शिकार हो गए. दरअसल पटाखों से भरे झोले में अचानक विस्फोट (sudden explosion) हो गया. इस घटना में छह लोग घायल (six people injured) हुए हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 11:01 PM IST

महाराजगंज में पटाखों में अचानक हो गया विस्फोट.

महाराजगंज : कोल्हुई थानाक्षेत्र के बृजमनगंज मार्ग पर शुक्रवार शाम पटाखा खरीदकर बाइक से जा रहे पिता-पुत्र समेत छह लोग विस्फोट होने से घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि बगल से गुजर रही कार के शीशे चकनाचूर हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

झोले में रखा था पटाखा, अचानक हो गया विस्फोट : इंडो-नेपाल के सीमावर्ती थानाक्षेत्र कोल्हुई के बृजमनगंज मार्ग शुक्रवार की शाम बहदुरी निवासी संजय मौर्य अपने बेटे रवि मौर्य के साथ कोल्हुई से पटाखा खरीदने आया था. पटाखा झोले में भरकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. कोल्हुई कस्बे से बाहर निकलते ही बृजमनगंज मार्ग पर अचानक झोले में रखे पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया. इससे पिता-पुत्र बाइक लेकर गिर गए. विस्फोट से अगल बगल से गुजर रहे लोग भी घायल हो गए.

विस्फोट से फैली सनसनी : विस्फोट से मौके पर सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर कई लोगों को घायल देख पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी आ गई. सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा गया. इस मामले में कोल्हुई एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

विस्फोट के कारण को लेकर चल रही छानबीन : पटाखों में अचानक विस्फोट का कारण क्या था, यह अभी नहीं पता चल सका है. चूंकि घटना में पिता पुत्र दोनों ही घायल हैं, इसलिए पटाखे की मात्रा भी नहीं पता चल सकी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में एक सिपाही और तीन लुटेरे हुए घायल, 55 लाख रुपये और आभूषण बरामद

यह भी पढ़ें : महराजगंज में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत

महाराजगंज में पटाखों में अचानक हो गया विस्फोट.

महाराजगंज : कोल्हुई थानाक्षेत्र के बृजमनगंज मार्ग पर शुक्रवार शाम पटाखा खरीदकर बाइक से जा रहे पिता-पुत्र समेत छह लोग विस्फोट होने से घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि बगल से गुजर रही कार के शीशे चकनाचूर हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

झोले में रखा था पटाखा, अचानक हो गया विस्फोट : इंडो-नेपाल के सीमावर्ती थानाक्षेत्र कोल्हुई के बृजमनगंज मार्ग शुक्रवार की शाम बहदुरी निवासी संजय मौर्य अपने बेटे रवि मौर्य के साथ कोल्हुई से पटाखा खरीदने आया था. पटाखा झोले में भरकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. कोल्हुई कस्बे से बाहर निकलते ही बृजमनगंज मार्ग पर अचानक झोले में रखे पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया. इससे पिता-पुत्र बाइक लेकर गिर गए. विस्फोट से अगल बगल से गुजर रहे लोग भी घायल हो गए.

विस्फोट से फैली सनसनी : विस्फोट से मौके पर सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर कई लोगों को घायल देख पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी आ गई. सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा गया. इस मामले में कोल्हुई एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

विस्फोट के कारण को लेकर चल रही छानबीन : पटाखों में अचानक विस्फोट का कारण क्या था, यह अभी नहीं पता चल सका है. चूंकि घटना में पिता पुत्र दोनों ही घायल हैं, इसलिए पटाखे की मात्रा भी नहीं पता चल सकी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में एक सिपाही और तीन लुटेरे हुए घायल, 55 लाख रुपये और आभूषण बरामद

यह भी पढ़ें : महराजगंज में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.