ETV Bharat / state

महराजगंज: छापेमारी में लाखों का नकली कॉस्मेटिक बरामद, 20 लाख जुर्माना - छापेमारी में एक्सपायरी सामान बरामद

महराजगंज जिले के सीमावर्ती नौतनवा कस्बे में एसएसबी और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर लाखों के नकली कॉस्मेटिक बरामद किए. गोदाम से कई एक्सपायरी सामान भी मिले हैं. वहीं गोदाम का मालिक मौके से फरार हो गया. कस्टम व पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई है.

छापेमारी में बरामद की गई कॉस्मेटिक
छापेमारी में बरामद की गई कॉस्मेटिक
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:21 AM IST

महराजगंज: जिले के सीमावर्ती नौतनवा कस्बे में एसएसबी और पुलिस की टीम ने एक घर में बने गोदाम में छापेमारी कर लाखों के कॉस्मेटिक और नकली सामान बरामद किए. छापेमारी के दौरान गोदाम से कई एक्सपायरी सामान भी मिले. सामान जब्त कर कस्टम व पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई है. एसडीएम ने बताया कि मौके से गोदाम का मालिक फरार हो गया. जिसके खिलाफ फर्जीवाड़ा के तहत मुकदमा दर्ज कर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

महराजगंज में नौतनवा कस्बा स्थित एक घर में बने गोदाम की पुलिस को सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, एसडीएम नौतनवा ने पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी की. जहां सैकड़ों कार्टूनों व बोरियों में लाखों के विदेशी कॉस्मेटिक सामानों का जखीरा बरामद हुआ. वहीं मौके से कई एक्सपायरी सामान भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

छापेमारी के दौरान मौके से कुछ महिलाएं देसी व विदेशी एक्सपायरी कॉस्मेटिक सामानों के रैपर में फेरबदल करती हुई पाई गईं. जिसे एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान नेपाल निर्मित फेयरनेस क्रीम, हेयर कलर, फेस क्रीम, परफ्यूम, टूथ पेस्ट, शूज पॉलिश सहित विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक सामग्रियों की बरामदगी हुई है. इनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. गोदाम मालिक के खिलाफ फर्जीवाड़ा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही 20 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.

मौके से गोदाम स्वामी पकड़ में नहीं आया है. उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल बरामद सामान को कस्टम एवं पुलिस विभाग अपने कब्जे में लेकर गिनती व अन्य कागजी कार्रवाई कर रही है.

-प्रमोद कुमार, एसडीएम नौतनवा

महराजगंज: जिले के सीमावर्ती नौतनवा कस्बे में एसएसबी और पुलिस की टीम ने एक घर में बने गोदाम में छापेमारी कर लाखों के कॉस्मेटिक और नकली सामान बरामद किए. छापेमारी के दौरान गोदाम से कई एक्सपायरी सामान भी मिले. सामान जब्त कर कस्टम व पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई है. एसडीएम ने बताया कि मौके से गोदाम का मालिक फरार हो गया. जिसके खिलाफ फर्जीवाड़ा के तहत मुकदमा दर्ज कर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

महराजगंज में नौतनवा कस्बा स्थित एक घर में बने गोदाम की पुलिस को सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, एसडीएम नौतनवा ने पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी की. जहां सैकड़ों कार्टूनों व बोरियों में लाखों के विदेशी कॉस्मेटिक सामानों का जखीरा बरामद हुआ. वहीं मौके से कई एक्सपायरी सामान भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

छापेमारी के दौरान मौके से कुछ महिलाएं देसी व विदेशी एक्सपायरी कॉस्मेटिक सामानों के रैपर में फेरबदल करती हुई पाई गईं. जिसे एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान नेपाल निर्मित फेयरनेस क्रीम, हेयर कलर, फेस क्रीम, परफ्यूम, टूथ पेस्ट, शूज पॉलिश सहित विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक सामग्रियों की बरामदगी हुई है. इनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. गोदाम मालिक के खिलाफ फर्जीवाड़ा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही 20 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.

मौके से गोदाम स्वामी पकड़ में नहीं आया है. उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल बरामद सामान को कस्टम एवं पुलिस विभाग अपने कब्जे में लेकर गिनती व अन्य कागजी कार्रवाई कर रही है.

-प्रमोद कुमार, एसडीएम नौतनवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.