महराजगंज : नगर के फरेंदा रोड पर सिंचाई विभाग के डाक बंगले में नए साल की पार्टी पर डीजे गीत पर थिरक रहे विभागीय अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच जब अचानक एसडीएम सदर जांच करने पहुंच गए. एसडीएम को देख फौरन डीजे बंद हो गया. डांस कर रहे लोग इधर उधर भागने लगे. एसडीएम ने जांच पड़ताल किया. धारा 144 लागू होने की हिदायत देकर लौट गए.
हिदायत देकर एसडीएम लौटे वापस : सिंचाई विभाग के डाक बंगले में एक्सईएन, अभियंता, विभागीय कर्मी नए साल की पार्टी इंजॉय कर रहे थे. डीजे पर फरमाइशी गीतों पर सभी डांस कर रहे थे. भोजन का भी इंतजाम था. पार्टी पूरे शबाब पर थी. महफिल की रौनक लाइटों के बीच रंगीन थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया. इसी बीच यह सूचना फैल गई कि डाक बंगले में बाहरी लोग पार्टी कर रहे हैं. अश्लील गीत बज रहा है. कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. डाक बंगले में पार्टी व डीजे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए. इससे वहां हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. एसडीएम ने जांच पड़ताल किया. उन्होंने कहा कि इस समय जिले में धारा 144 लागू है, इसमें बिना अनुमति लोगों का एक जगह इकट्ठा होने पर मनाही है. अगर कोई पार्टी करनी ही थी तो उसके लिए परमिशन ले लेना चाहिए था. हिदायत देकर एसडीएम वापस लौट गए.
एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि 'डाक बंगले में बाहरी लोगों द्वारा नए साल की पार्टी की सूचना पर जांच पड़ताल की गई. कोई बाहरी नहीं मिला. सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ही थे. जांच पड़ताल के बाद दिशा निर्देश देकर लौट आया गया.'