महाराजगंजः महराजगंज जनपद में कोरोना से संक्रमित चार हॉट स्पॉट घोषित किये गए हैं. इलाके को सील करने के साथ ही संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए इन सभी इलाके की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से भी शुरू कर दी गई है.
पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है और लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगाने के साथ ही इन सभी जगहों पर आने जाने की रोक लगा दी गई. बीते एक अप्रैल को महराजगंज जिले के कोल्हुई और पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के इलाकों से पुलिस ने तब्लीगी जमात से वापस लौटे 21 लोगों को पकड़ा था. जिसमें जांच के बाद 6 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से सभी चार गांव सील कर दिए गए थे.
कोरोना संक्रमित 15 जिलों के हॉट स्पॉट जोन को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी हुआ जिसमें महाराजगंज जनपद को भी शामिल किया गया था. पुलिस का कहना है कि इन हॉट स्पॉट इलाकों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीणों के घरों से निकलने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. खाने-पीने, दवाएं सहित अन्य जरूरी सामान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है.