महराजंगज: बुधवार को डीएम अमरनाथ उपाध्याय और सीडीओ पवन अग्रवाल ने सदर ब्लॉक मुख्यालय में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ब्लाक परिसर में रह रहे 16 ग्राम विकास अधिकारियों के बारे में जानकारी जुटाई.
- डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने सदर ब्लॉक मुख्यालय में रह रहे 16 ग्राम विकास अधिकारियों के आवास का औचक निरीक्षण किया.
- डीएम के निरीक्षण में 9 ग्राम विकास अधिकारी तो अपने आवास में मौजूद मिले, जबकि 7 ग्राम विकास अधिकारी नदारद मिले.
- जिनमें से कई लोग डीएम के औचक निरीक्षण के बाद उपस्थित हो गए.
- डीएम ने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट ब्लॉक के वीडीओ से मांग कर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए.
- विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से जांच पड़ताल की जा रही है.
- डीएम ने बातचीत में बताया कि जो अनुपस्थित थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.